नमस्कार बच्चों,
हमने इस पोस्ट मे कक्षा 11 पाठ 7 प्राणियों में संरचनात्मक संगठन का पूरा नोट्स दिया है। इस नोट्स मे हर एक बिन्दु को आसान भाषा मे लिखा है जिससे यह पाठ आप आसानी से समझ सकते है । यह नोट्स एनसीईआरटी (NCERT) पर आधारित है । अर्थात यह नोट्स उन सभी बच्चों के लिए उपयोगी है जो NCERT हिन्दी माध्यम से पढ़ते है ।
तो आप इस नोट्स के सायहता से इस पाठ प्राणियों में संरचनात्मक संगठन को समझे और लिखे। हर एक पाठ आसान होता है अगर इसे हम पूरा समझे और जरूरी बिंदुओ को ध्यान मे रखे । यहा हमने नोट्स पीडीएफ़(PDF) के रूप मे दिया है जिसे आप download कर सके ताकि आप इसका print कर अपने समय को बचा सके।
Download करने के लिए दिये गए Download PDF लिंक पर क्लिक करे ।
अध्याय | प्राणियों में संरचनात्मक संगठन |
विषय | जीवविज्ञान |
अध्याय क्रमांक | 7 |
कक्षा | 11 |
माध्यम | हिन्दी |
सत्र | 2025-2026 |
जीवविज्ञान कक्षा 11 अध्याय 7 नोट्स पीडीएफ़
7.-प्राणियों-में-संरचनात्मक-संगठनCheck: एनसीईआरटी कक्षा 11 जीवविज्ञान नोट्स पीडीएफ़
पाठ में मुख्य बिन्दु क्या-क्या है –
- परिचय
- ऊतक की अवधारणा और महत्व
- प्राणि शरीर में संगठन के स्तर
- प्राणि ऊतक (Animal Tissues)
- उपकला ऊतक (Epithelial Tissue):
- संरचना और कार्य
- प्रकार:
- शल्की उपकला (Squamous Epithelium)
- घनाकार उपकला (Cuboidal Epithelium)
- स्तंभी उपकला (Columnar Epithelium)
- पक्ष्माभी उपकला (Ciliated Epithelium)
- ग्रंथि उपकला (Glandular Epithelium)
- संयुक्त उपकला (Compound Epithelium)
- संयोजी ऊतक (Connective Tissue):
- संरचना और कार्य
- प्रकार:
- ढीले संयोजी ऊतक (Loose Connective Tissue): ऐरिओलर, वसीय
- सघन संयोजी ऊतक (Dense Connective Tissue): सघन नियमित (कंडरा, स्नायु), सघन अनियमित
- विशिष्टीकृत संयोजी ऊतक (Specialized Connective Tissue): उपास्थि, अस्थि, रक्त
- पेशी ऊतक (Muscle Tissue):
- संरचना और कार्य
- प्रकार:
- कंकाल पेशी (Skeletal Muscle) – रेखित, ऐच्छिक
- चिकनी पेशी (Smooth Muscle) – अरेखित, अनैच्छिक
- हृदय पेशी (Cardiac Muscle) – रेखित, अनैच्छिक
- तंत्रिका ऊतक (Neural Tissue):
- न्यूरॉन की संरचना (साइटॉन, डेंड्राइट्स, एक्सॉन)
- न्यूरोग्लिया कोशिकाएँ
- कार्य
- उपकला ऊतक (Epithelial Tissue):
- केंचुआ (अर्थवर्म) (Earthworm)
- आकारिकी: शारीरिक खंड, क्लोइटेलम, मुख, गुदा, जनन छिद्र
- शारीरिकी:
- पाचन तंत्र
- परिसंचरण तंत्र
- श्वसन तंत्र
- तंत्रिका तंत्र
- उत्सर्जी तंत्र
- जनन तंत्र (उभयलिंगी)
- कॉकरोच (Cockroach)
- आकारिकी: रंग, आकार, सिर, वक्ष, उदर, उपांग (पंख, पैर, मुखांग)
- शारीरिकी:
- पाचन तंत्र
- परिसंचरण तंत्र (खुला प्रकार)
- श्वसन तंत्र (श्वासप्रणाल)
- तंत्रिका तंत्र
- उत्सर्जी तंत्र (मैल्पीघियन नलिकाएँ)
- जनन तंत्र (नर और मादा)
- मेंढक (Frog)
- आकारिकी: रंग, त्वचा, मुख, गुदा, उपांग (अग्रपाद, पश्चपाद)
- शारीरिकी:
- पाचन तंत्र
- परिसंचरण तंत्र (बंद प्रकार)
- श्वसन तंत्र (त्वचा, फेफड़े, मुखगुहिका)
- तंत्रिका तंत्र
- उत्सर्जी तंत्र
- जनन तंत्र (नर और मादा)
प्राणियों में संरचनात्मक संगठन – पाठ का सारांश
- जन्तु जगत में एककोशिकीय से लेकर बहुकोशिकीय तक जीव विभिन्न प्रकार के पाए जाते हैं। बहुकोशिकीय जंतुओं में सभी प्रकार के जैविक क्रियाएँ जैसे – पोषण, उत्सर्जन, प्रजनन आदि एक ही कोशिका में संपन्न होते हैं।
- सभी विस्तरीय प्राणियों में भूणीय परिवर्धन में तीन जनन स्तर बनते हैं, अर्थात् एक्टोडर्म ; मीसोडर्न तथा एण्डोडर्न इन्ही स्तरों से वयस्क शरीर के समस्त ऊतक बनते हैं।
- संयोजी ऊतक में कोमल ऊतक से लेकर विशेष प्रकार के ऊतक : जैसे : उपास्थि, अस्थि, वसीय ऊतक आदि |
- तरल संयोजी ऊतक का तरल भागलाढया होता है। इसमें रुधिर कणिकाएं मिलती है। यह ; शरीर के विभिन्न भागों में वाहिकाओं से श्रमण करता है।
- तंत्रिका ऊतक मुख्य रूप से परिवर्तित अवस्थाओं के प्रति शरीर की अनुक्रिया शीलता के नियंत्रण लिए उत्तरदायी होता है, तंत्रिका कोशिकाएं उत्तेजनशील कोशिकाए हैं।
- कॉकरोच चमकदार भूरे अथवा काले रंग के सपाट शरीर वाला संघ-आर्थ्रोपोडा के वर्ग इन्सेक्टा का प्राणी है।
आशा है की यह नोट्स आपके उपयोग आया होगा। अगर कोई प्रश्न या कोई सुझाव है तो नीचे comment करे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देने की कोशिश करेंगे।
धन्यवाद।