नमस्कार बच्चों,
हमने इस पोस्ट मे कक्षा 11 पाठ 18 तंत्रिकीय नियंत्रण एवं समन्वय का पूरा नोट्स दिया है। इस नोट्स मे हर एक बिन्दु को आसान भाषा मे लिखा है जिससे यह पाठ आप आसानी से समझ सकते है। यह नोट्स एनसीईआरटी (NCERT) पर आधारित है । अर्थात यह नोट्स उन सभी बच्चों के लिए उपयोगी है जो NCERT हिन्दी माध्यम से पढ़ते है ।
तो आप इस नोट्स के सायहता से इस पाठ तंत्रिकीय नियंत्रण एवं समन्वय को समझे और लिखे। हर एक पाठ आसान होता है अगर इसे हम पूरा समझे और जरूरी बिंदुओ को ध्यान मे रखे । यहा हमने नोट्स पीडीएफ़(PDF) के रूप मे दिया है जिसे आप download कर सके ताकि आप इसका print कर अपने समय को बचा सके।
Download करने के लिए दिये गए Download PDF लिंक पर क्लिक करे ।
अध्याय | तंत्रिकीय नियंत्रण एवं समन्वय |
विषय | जीवविज्ञान |
अध्याय क्रमांक | 18 |
कक्षा | 11 |
माध्यम | हिन्दी |
सत्र | 2025-2026 |
तंत्रिकीय नियंत्रण एवं समन्वय हस्तलिखित नोट्स पीडीएफ़
18.-तंत्रिकीय-निमंत्रण-एवं-समन्वयCheck: एनसीईआरटी कक्षा 11 जीवविज्ञान नोट्स पीडीएफ़
पाठ में मुख्य बिन्दु क्या-क्या है –
- परिचय
- नियंत्रण और समन्वय की आवश्यकता
- तंत्रिका तंत्र की भूमिका
- तंत्रिका तंत्र (Neural System)
- तंत्रिका तंत्र का वर्गीकरण:
- केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (Central Neural System – CNS)
- परिधीय तंत्रिका तंत्र (Peripheral Neural System – PNS)
- तंत्रिका तंत्र का वर्गीकरण:
- न्यूरॉन संरचना एवं कार्य (Neuron as Structural and Functional Unit of Neural System)
- न्यूरॉन के भाग: कोशिकाकाय (Cyton/Soma), डेंड्राइट्स (Dendrites), एक्सॉन (Axon)
- मायलिन आवरण और नोड ऑफ रैनवियर (Nodes of Ranvier)
- तंत्रिका आवेग का उत्पादन और संचरण
- मानव तंत्रिका तंत्र (Human Neural System)
- केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (Central Neural System – CNS):
- मस्तिष्क (Brain):
- अग्र मस्तिष्क (Forebrain)
- मध्य मस्तिष्क (Midbrain)
- पश्च मस्तिष्क (Hindbrain)
- ऑब्लोंगेटा (Medulla Oblongata)
- मस्तिष्क के कार्य
- मेरुरज्जु (Spinal Cord):
- संरचना और कार्य
- मस्तिष्क (Brain):
- परिधीय तंत्रिका तंत्र (Peripheral Neural System – PNS):
- संवेदी (Afferent) और प्रेरक (Efferent) तंत्रिका तंतु
- कायिक तंत्रिका तंत्र (Somatic Neural System)
- स्वायत्त तंत्रिका तंत्र (Autonomic Neural System)
- केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (Central Neural System – CNS):
- प्रतिवर्ती क्रिया और प्रतिवर्ती चाप (Reflex Action and Reflex Arc)
- प्रतिवर्ती क्रिया की परिभाषा और उदाहरण
- प्रतिवर्ती चाप के घटक
- संवेदी अभिग्रहण एवं संसाधन (Sensory Reception and Processing)
- नेत्र (Eye):
- संरचना
- दृष्टि की क्रियाविधि
- कर्ण (Ear):
- संरचना
- श्रवण की क्रियाविधि
- संतुलन की क्रियाविधि
- अन्य संवेदी अंग:
- नासा (नाक)
- जिह्वा (जीभ)
- त्वचा
- नेत्र (Eye):
तंत्रिकीय नियंत्रण एवं समन्वय – पाठ का सारांश
- केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (Central Nervous system)- यह तंत्रिका तंत्र का सबसे प्रमुख भाग होता है। जिसके अंतर्गत मस्तिष्क तथा मेरुरज्जु आते है। यह तंत्रिका तंत्र का प्रमुख नियंत्रण के केंद्र होता है।
- परिधीय तंत्रिका तंत्र में वे सभी तंत्रिकाएँ आती है जो मस्तिष्क तथा मेरुरज्जु से निकलती है।
- मस्तिष्क से निकलने वाली परिधीय तंत्रिकाओं को कपाल तंत्रिकाएँ कहते है। मनुष्य में 12 जोड़ी कपाल तंत्रिकाएँ पाई जाती है।
- मेरुरज्जु से निकलने वाली परिधीय तंत्रिकाओं को मेरू तंत्रिका कहते है । मानव में 31 जोड़ी परिधीय तंत्रिका पाई जाती है। जिनको पांच भागों में विभाजित किया जाता है।
- किसी उद्दीपन (Stimulation) के कारण स्वतः होने वाली शरीर की अनैच्छिक (Involuntary action) क्रियाओं को प्रतिवर्ती क्रिया कहते है।
- तिवर्ती क्रिया में संवेदी अंग से लेकर प्रेरक तक बने पथ को प्रतिवर्ती चाप (Reflex Arc) कहते है।
- मस्तिष्क एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है, जो करोटि या खोपड़ी (Scale) के भीतर कपाल (Skull) में स्थित होता है।
- मेड्यूला ऑब्लांगेटा लार आना, उलटी आना, हृद्-स्पंद (Heart Beat), आहार नाल के क्रमाकुंचन तथा अन्य अनेक अनैच्छिक क्रियाओं का नियंत्रण करता है।
- पोन्स में श्वसन केंद्र (Neumotexic center) न्यूमोटैक्सिक सेंटर नामक एक संरचना होती है जो श्वसन के दौरान हवा की मात्रा तथा श्वसन दर को नियंत्रित करता है।
- मध्य मस्तिष्क (मेसेन्सफ्लोन), पोन्स (मेटेंसफ्लोन), और मेडुला ऑब्लांगेटा (मायेलेंसफ्लोन) मिलकर बनाते है।
- मस्तिष्क से 12 जोड़ी कपाल तंत्रिकाएं निकलती हैं, जिनमें से कुछ संवेदी (Sensory) होती हैं कुछ प्रेरक (Motor)। कुछ कपाल तंत्रिकाएं मिश्रित किस्म यानि संवेदी और प्रेरक दोनों की होती है।
- समान्यतः उम्र बढ़ने के साथ- साथ अभिनेत्र लेंस दूधिया तथा अपारदर्शी हो जाती है। जिससे नेत्र में प्रवेश करने वाले प्रकाश का परावर्तन होने लगता है। और व्यक्ति को दिखाई नहीं देता।
आशा है की यह नोट्स आपके उपयोग आया होगा। अगर कोई प्रश्न या कोई सुझाव है तो नीचे comment करे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देने की कोशिश करेंगे।
धन्यवाद।