नमस्कार बच्चों,
हमने इस पोस्ट मे कक्षा 11 पाठ 14 श्वसन और गैसों का विनिमय का पूरा नोट्स दिया है। इस नोट्स मे हर एक बिन्दु को आसान भाषा मे लिखा है जिससे यह पाठ आप आसानी से समझ सकते है । यह नोट्स एनसीईआरटी (NCERT) पर आधारित है । अर्थात यह नोट्स उन सभी बच्चों के लिए उपयोगी है जो NCERT हिन्दी माध्यम से पढ़ते है ।
तो आप इस नोट्स के सायहता से इस पाठ श्वसन और गैसों का विनिमय को समझे और लिखे। हर एक पाठ आसान होता है अगर इसे हम पूरा समझे और जरूरी बिंदुओ को ध्यान मे रखे । यहा हमने नोट्स पीडीएफ़(PDF) के रूप मे दिया है जिसे आप download कर सके ताकि आप इसका print कर अपने समय को बचा सके।
Download करने के लिए दिये गए Download PDF लिंक पर क्लिक करे ।
अध्याय | श्वसन और गैसों का विनिमय |
विषय | जीवविज्ञान |
अध्याय क्रमांक | 14 |
कक्षा | 11 |
माध्यम | हिन्दी |
सत्र | 2025-2026 |
जीवविज्ञान कक्षा 11 अध्याय 14 नोट्स पीडीएफ़
14.-श्वसन-और-गैसों-का-विनिमयCheck: एनसीईआरटी कक्षा 11 जीवविज्ञान नोट्स पीडीएफ़
पाठ में मुख्य बिन्दु क्या-क्या है –
- परिचय
- श्वसन का महत्व
- श्वसन और श्वास (Breathing) में अंतर
- गैसों के विनिमय की आवश्यकता
- मानव श्वसन तंत्र (Human Respiratory System)
- श्वसन मार्ग के भाग
- फेफड़े (Lungs)
- कूपिकाएँ (Alveoli)
- फुफ्फुसावरण (Pleura)
- श्वास की क्रियाविधि (Mechanism of Breathing)
- अंतःश्वसन (Inspiration) और निःश्वसन (Expiration)
- मध्यपट (Diaphragm) और अंतरापर्शुक पेशियों की भूमिका
- अंतःफुफ्फुसीय दाब और वायुमंडलीय दाब में अंतर
- श्वसन आयतन और क्षमताएँ (Respiratory Volumes and Capacities)
- ज्वारीय आयतन (Tidal Volume – TV)
- अंतःश्वसन सुरक्षित आयतन (Inspiratory Reserve Volume – IRV)
- निःश्वसन सुरक्षित आयतन (Expiratory Reserve Volume – ERV)
- अवशिष्ट आयतन (Residual Volume – RV)
- श्वसन क्षमताएँ (Respiratory Capacities)
- गैसों का विनिमय (Exchange of Gases)
- कूपिका और ऊतक स्तर पर गैसों का विनिमय
- दाब प्रवणता (Partial Pressure) की भूमिका (ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड)
- घुलनशीलता
- झिल्ली की मोटाई
- गैसों का परिवहन (Transport of Gases)
- ऑक्सीजन का परिवहन:
- हीमोग्लोबिन द्वारा ऑक्सीजन का परिवहन (ऑक्सीहीमोग्लोबिन)
- ऑक्सीजन वियोजन वक्र (Oxygen Dissociation Curve)
- बोहर प्रभाव (Bohr Effect)
- कार्बन डाइऑक्साइड का परिवहन:
- प्लाज्मा में घुलित अवस्था में
- हीमोग्लोबिन द्वारा (कार्बामिनोहीमोग्लोबिन)
- बाइकार्बोनेट आयन के रूप में (सबसे अधिक)
- हैल्डेन प्रभाव (Haldane Effect)
- ऑक्सीजन का परिवहन:
- श्वसन का नियमन (Regulation of Respiration)
- श्वसन लय केंद्र (Respiratory Rhythm Centre)
- न्यूमोटैक्सिक केंद्र (Pneumotaxic Centre)
- कीमोरिसेप्टर्स (Chemoreceptors)
- श्वसन संबंधी विकार (Disorders of Respiratory System)
- दमा (Asthma)
- वातस्फीति (Emphysema)
- व्यावसायिक श्वसन संबंधी विकार (Occupational Respiratory Disorders)
श्वसन और गैसों का विनिमय – पाठ का सारांश
- ऐसी भौतिक एवं रासायनिक क्रियाएं जिनके द्वारा वायुमण्डल से ऑक्सीजन शरीर की कोशिकाओं में पहुंचता है और वहां भोजन का ऑक्सीकरण करता है जिसके परिणामस्वरूप ऊर्जा, जल एवं CO2 मुक्त होती है तथा मुक्त CO2 शरीर से बाहर चली जाती है, श्वसन कहलाती है। श्वसन एक अपचयी क्रिया है।
- ऑक्सीजन के उपयोग या अनुपयोग के आधार पर श्वसन दो प्रकार का होता है।
- मनुष्य में श्वसन से सम्बन्धित श्वसन अंग नासा छिद्र, नासामार्ग, ग्रसनी, कंठ, श्वास नली, श्वसनियां व श्वसनिकाएं होते हैं।
- श्वासनाल और श्वसनियों की दीवार में प्रभासी उपास्थि के 15-20 उपास्थीय छल्ले होते हैं जो गृसनी के दीवार से चिपके रहते हैं। और श्वासनाल व श्वसनियों की दीवार को चिपकने से बचाते है ताकि वायु इनमे स्वतन्त्रतापूर्वक आ-जा सके।
- श्वसन अंग के रूप में मनुष्य में एक जोडी फेफड़े। फुफ्फुस होते हैं जो वक्षगुहा में स्थित होते है। प्रत्येक फेफड़ा अपनी ओर की फुफ्फुस आवरण गुहा में बंद रहता है जो एक दो हरी सरियो झिल्ली से घिरी रहती है जिसे फुफ्फुसावरण कहते हैं।
- दो या दो से अधिक फुफ्फुसीय आयतन को सम्मिलित रूप से फुफ्फुसीय क्षमता कहते है।
- लगभग 97% O2 का परिवहन रक्त मे उपस्थित लाल रक्त कणिकाओं द्वारा होता है और शेष 3% O2 का परिवहन घुलित अवस्था में प्लाज्मा द्वारा होता है।
- लगभग 20-23% CO2 का परिवहन लाल रक्त कणिकाओं से तथा 70% C02 बाइकार्बोनेट के रूप में अभिगामित होता है। शेष 7% CO2 का परिवहन भी प्लाज्मा द्वारा घुलित अवस्था में होता हैं।
आशा है की यह नोट्स आपके उपयोग आया होगा। अगर कोई प्रश्न या कोई सुझाव है तो नीचे comment करे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देने की कोशिश करेंगे।
धन्यवाद।