नमस्कार बच्चों,
हमने इस पोस्ट मे कक्षा 11 पाठ 19 रासायनिक समन्वय तथा एकीकरण का पूरा नोट्स दिया है। इस नोट्स मे हर एक बिन्दु को आसान भाषा मे लिखा है जिससे यह पाठ आप आसानी से समझ सकते है। यह नोट्स एनसीईआरटी (NCERT) पर आधारित है । अर्थात यह नोट्स उन सभी बच्चों के लिए उपयोगी है जो NCERT हिन्दी माध्यम से पढ़ते है ।
तो आप इस नोट्स के सायहता से इस पाठ रासायनिक समन्वय तथा एकीकरण को समझे और लिखे। हर एक पाठ आसान होता है अगर इसे हम पूरा समझे और जरूरी बिंदुओ को ध्यान मे रखे । यहा हमने नोट्स पीडीएफ़(PDF) के रूप मे दिया है जिसे आप download कर सके ताकि आप इसका print कर अपने समय को बचा सके।
Download करने के लिए दिये गए Download PDF लिंक पर क्लिक करे ।
अध्याय | रासायनिक समन्वय तथा एकीकरण |
विषय | जीवविज्ञान |
अध्याय क्रमांक | 19 |
कक्षा | 11 |
माध्यम | हिन्दी |
सत्र | 2025-2026 |
रासायनिक समन्वय तथा एकीकरण हस्तलिखित नोट्स पीडीएफ़
19.-रासायनिक-समन्वय-तथा-एकीकरणCheck: एनसीईआरटी कक्षा 11 जीवविज्ञान नोट्स पीडीएफ़
पाठ में मुख्य बिन्दु क्या-क्या है –
- परिचय
- रासायनिक समन्वय की आवश्यकता
- अंतःस्रावी ग्रंथियाँ और हॉर्मोन
- मानव अंतःस्रावी तंत्र (Human Endocrine System)
- हाइपोथैलेमस (Hypothalamus):
- स्थान और संरचना
- मोचक हॉर्मोन (Releasing Hormones) और निरोधी हॉर्मोन (Inhibiting Hormones)
- पीयूष ग्रंथि पर नियंत्रण
- पीयूष ग्रंथि (Pituitary Gland):
- अग्र पीयूष (Anterior Pituitary) और पश्च पीयूष (Posterior Pituitary)
- अग्र पीयूष के हॉर्मोन: वृद्धि हॉर्मोन (GH), प्रोलेक्टिन (PRL), थायरॉइड प्रेरक हॉर्मोन (TSH), एड्रीनोकॉर्टिकोट्रॉपिक हॉर्मोन (ACTH), ल्यूटिनाइजिंग हॉर्मोन (LH), पुटिका प्रेरक हॉर्मोन (FSH)
- पश्च पीयूष के हॉर्मोन: ऑक्सीटोसिन (Oxytocin), वैसोप्रेसिन (Vasopressin / ADH)
- पीनियल ग्रंथि (Pineal Gland):
- स्थान और हॉर्मोन (मेलाटोनिन)
- थायरॉइड ग्रंथि (Thyroid Gland):
- स्थान और संरचना
- हॉर्मोन (थायरॉक्सिन, ट्राईआयोडोथायरोनिन, थायरोकैल्सिटोनिन
- पैराथायरॉइड ग्रंथि (Parathyroid Gland):
- स्थान और हॉर्मोन (पैराथायरॉइड हॉर्मोन – PTH)
- थाइमस (Thymus):
- स्थान और हॉर्मोन (थाइमोसिन)
- अधिवृक्क ग्रंथि (Adrenal Gland):
- स्थान और संरचना (कॉर्टेक्स और मेडुला)
- अधिवृक्क कॉर्टेक्स के हॉर्मोन: कॉर्टिकॉइड्स (ग्लूकोकॉर्टिकॉइड्स, मिनरलोकॉर्टिकॉइड्स) – कार्य और विकार
- अधिवृक्क मेडुला के हॉर्मोन
- अग्न्याशय (Pancreas):
- लैंगरहैंस के द्वीप (Islets of Langerhans)
- हॉर्मोन (इंसुलिन, ग्लूकागॉन)
- वृषण (Testis) (केवल नर में):
- हॉर्मोन (एंड्रोजन) – कार्य
- अंडाशय (Ovary) (केवल मादा में):
- हॉर्मोन (एस्ट्रोजन, प्रोजेस्टेरोन)
- हाइपोथैलेमस (Hypothalamus):
- हॉर्मोन क्रिया की क्रियाविधि (Mechanism of Hormone Action)
- झिल्ली-बद्ध ग्राही (Membrane-bound Receptors)
- अंतःकोशिकीय ग्राही (Intracellular Receptors)
- द्वितीयक संदेशवाहक (Second Messengers)
रासायनिक समन्वय तथा एकीकरण – पाठ का सारांश
- हमारे शरीर में कुछ विशेष ऊतक होते हैं जिन्हें अंतः स्रावी ग्रंथियां कहते हैं। ये ग्रंथियां रसायनिक पदार्थ स्रावित करती हैं जिन्हें हार्मोन्स कहा जाता है।
- पीयूष ग्रंथि (Pituitary Gland)- यह ग्रंथि हाइपोथेलेमस के नीचे स्फिनॉइड हस्ती के Sella Tursica गर्त में स्थित होती है। यह सबसे छोटी अंत स्रावी ग्रंथि है जो मटर के दाने के समान होती है।
- वयस्क अवस्था में / वृद्धि काल के बाद यदि वृद्धि हार्मोन अधिक स्रावित होता है तो पैरों की अस्थियां तथा जबड़े बहुत अधिक वृद्धि करते हैं। कशेरुक दंड भी अधिक वृद्धि करता है जिससे व्यक्ति को कुबड़ा (Kyphosis) हो जाता है।
- बाल्यावस्था / वृद्धिकाल में यदि वृद्धि हार्मोन कम स्रावित होता है। तो मांसपेशियां तथा अस्थियां वृद्धि नहीं करती है। जिससे व्यक्ति बोना रह जाता है।
- ऑक्सीटोसिन (Oxytocin)- इसे लव हार्मोन तथा पिटोसिन भी कहा जाता है। यह हार्मोन प्रसव के दौरान गर्भाशय के मायोमेट्रियम में संकुचन उत्पन्न करता है, जिससे प्रसव पीड़ा प्रारंभ होती है। और गर्भ गर्भाशय से बाहर आ जाता है। तथा साथ ही यह स्त्री के स्तन ग्रंथियों पर कार्य करके दूध के निष्कासन को प्रेरित करता है आक्सीटोसिन को दूध स्त्रावी हार्मोन तथा जन्म हार्मोन भी कहते हैं।
- अग्नाशय बहिस्त्रावी (Exocrine) तथा अन्तः स्रावी (Endocrine) दोनों प्रकार का कार्य करता है, अतः इसे मिश्रित ग्रन्थि (Mixed Gland) भी कहते है।
- एड्रीनल शंकुकार पिटामिड (cone-shaped pyramid) आकृति की दो ग्रन्थियाँ है । प्रत्येक वृक्क के ऊपर पाई जाती है। प्रत्येक एड्रीनल बाहरी भाग एड्रीनल वल्कुट (Adrenal cortex) तथा केन्द्रिय भाग एड्रीनल मध्यांश (Adrenal medulla) कहलाता है।
आशा है की यह नोट्स आपके उपयोग आया होगा। अगर कोई प्रश्न या कोई सुझाव है तो नीचे comment करे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देने की कोशिश करेंगे।
धन्यवाद।