एनसीईआरटी कक्षा 12 रसायनशास्त्र नोट्स पीडीएफ़ डाउनलोड 2025-2026 (हस्तलिखित नोट्स)

class 12 chemistry notes in hindi

नमस्कार बच्चों,

रसायनशास्त्र एक बहुत ही रोचक विषय हैं। आप जब यह पढ़ रहे होते है तब सब याद रहता है किन्तु फिर कुछ दिनों में कुछ – कुछ बातें हम भूलने लगते हैं। इसलिए तो हमे बार – बार समझाया जाता हैं थोड़े – थोड़े दिनों मे रिवीजन करते रहना चाहिए। और हम नोट्स बनाते हैं ताकि हमे बाद में , जैसे मुख्य रूप से परीक्षा के समये , यह हमारी रिवीजन करने मे सहयता कर सके।

परंतु हम आलस मे नोट्स बनाना भूल जाते हैं। अगर हम बनाते भी हैं तो ऐसा हो जाता है की नोट्स मे सारे topics नहीं cover रहते है। यदि बाद मे हम नोट्स बनाने की सोचते है तो समय कम रहता या हमे पता नहीं होता की कौन – कौन topics एक्जाम के लिए महत्वपूर्ण हैं।

तो आप इस नोट्स के सायहता से इस पाठ विषय को समझे और लिखे । हर एक विषय आसान होता है अगर इसे हम पूरा समझे और जरूरी बिंदुओ को ध्यान मे रखे । यहा हमने नोट्स पीडीएफ़(PDF) के रूप मे दिया है जिसे आप download कर सके ताकि आप इसका print कर अपने समय को बचा सके।

एनसीईआरटी कक्षा 12 रसायनशास्त्र में दो इकाई हैं।

NCERT कक्षा 12 रसायनशास्त्र भाग एक
NCERT कक्षा 12 रसायनशास्त्र भाग दो

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *