नमस्कार बच्चों,
हमने इस पोस्ट मे कक्षा 11 पाठ 7 रेडॉक्स अभिक्रियाएँ का पूरा नोट्स दिया है। इस नोट्स मे हर एक बिन्दु को आसान भाषा मे लिखा है जिससे यह पाठ आप आसानी से समझ सकते है । यह नोट्स एनसीईआरटी (NCERT) पर आधारित है । अर्थात यह नोट्स उन सभी बच्चों के लिए उपयोगी है जो NCERT हिन्दी माध्यम से पढ़ते है ।
तो आप इस नोट्स के सायहता से इस पाठ रेडॉक्स अभिक्रियाएँ को समझे और लिखे । हर एक पाठ आसान होता है अगर इसे हम पूरा समझे और जरूरी बिंदुओ को ध्यान मे रखे । यहा हमने नोट्स पीडीएफ़(PDF) के रूप मे दिया है जिसे आप download कर सके ताकि आप इसका print कर अपने समय को बचा सके।
Download करने के लिए दिये गए Download PDF लिंक पर क्लिक करे ।
अध्याय | रेडॉक्स अभिक्रियाएँ |
विषय | रसायन विज्ञान |
अध्याय क्रमांक | 1 |
कक्षा | 11 |
माध्यम | हिन्दी |
सत्र | 2025-2026 |
कक्षा 11 रसायन विज्ञान पाठ 7 रेडॉक्स अभिक्रियाएँ नोट्स पीडीएफ़
7_रेडॉक्स-अभिक्रियाएँपाठ में मुख्य बिन्दु क्या-क्या है –
7.1 रेडॉक्स अभिक्रियाएँ (Redox Reactions)
- परिचय और महत्व।
7.2 ऑक्सीकरण तथा अपचयन की अवधारणाएँ (Concepts of Oxidation and Reduction)
- चिरसम्मत धारणा (Classical Idea)
- ऑक्सीजन/विद्युतऋणी तत्व का संयोग या वियोग।
- हाइड्रोजन/विद्युतधनी तत्व का संयोग या वियोग।
- इलेक्ट्रॉनिक संकल्पना (Electronic Concept)
- ऑक्सीकरण (Oxidation)
- अपचयन (Reduction)
- ऑक्सीकारक (Oxidising Agent)
- अपचायक (Reducing Agent)
7.3 ऑक्सीकरण संख्या (Oxidation Number)
- ऑक्सीकरण संख्या की परिभाषा।
- ऑक्सीकरण संख्या निर्धारण के नियम (Rules for Assigning Oxidation Number)
- स्टॉक संकेतन (Stock Notation)।
- ऑक्सीकरण, अपचयन, ऑक्सीकारक तथा अपचायक पदों की ऑक्सीकरण संख्या के पदों में व्याख्या।
7.4 रेडॉक्स अभिक्रियाओं के प्रकार (Types of Redox Reactions)
- संयोजन अभिक्रियाएँ (Combination Reactions)
- अपघटन अभिक्रियाएँ (Decomposition Reactions)
- विस्थापन अभिक्रियाएँ (Displacement Reactions)
- धातु विस्थापन
- अधातु विस्थापन
- असमानुपातन अभिक्रियाएँ (Disproportionation Reactions)
7.5 रेडॉक्स अभिक्रियाओं का संतुलन (Balancing of Redox Reactions)
- ऑक्सीकरण संख्या विधि (Oxidation Number Method)
- आयन-इलेक्ट्रॉन विधि या अर्ध-अभिक्रिया विधि (Half-Reaction Method)
- अम्लीय माध्यम में संतुलन
- क्षारीय माध्यम में संतुलन
7.6 रेडॉक्स अभिक्रियाएँ तथा इलेक्ट्रोडी प्रक्रम (Redox Reactions and Electrode Processes)
- विद्युत्-रासायनिक सेल का संक्षिप्त परिचय।
- इलेक्ट्रोड विभव।
रेडॉक्स अभिक्रियाएँ– पाठ का सारांश
- अपचायक :- जो दूसरों को अपचायित करता है अर्थात जिसका स्वयं का आक्सीकरण होता है।
- ऑक्सीकारक :- जो दूसरो को आक्सीकृत करता है
- अर्थात जिसका अपचयन होता है।
- रेडॉक्स अभिक्रिया या अपचयोपचय अभिक्रिया :- जिन रासायनिक अभक्रिया में आक्सीकरण व अपचयन दोनों एक साथ होते हैं रेडॉक्स अभिक्रिया कहलाती हैं।
- ऑक्सीकरण संख्या (Oxidation Number) :- किसी यौगिक में उपस्थित किसी परमाणु की आ०सं० उस परमाणु पर उपस्थित वास्तविक या आभासी आवेश के बराबर होती है।
- Anode (ऐनोड) :- जिस इलैक्ट्रॉड पर आक्सीकरण होता है, उसे Anode कहते हैं।
- cathode (कैथोड):- जिस इलैक्ट्रॉड पर अपचयन होता है, उसे cathode कहते हैं।
- उत्क्रमणीय सेल (Reversible cell ) :– ऐसा सेल जिसके बाह्य विद्युत वाहक बल में अनन्त सूक्ष्म वृद्धि करनें पर धारा की समान मात्रा विपरीत दिशा में प्रवाहित होने लगती है तथा रासा अभि० उत्क्रमित हो जाती है, उत्क्रमणीय सेल कहलाता है ।
- विद्युत रासाo श्रेणी (Electro chemical series) :- विभिन्न युग्मों को उनके मानक इलै० विभवों (E°) या मानक अपचयन विभवों के बढ़ते क्रम में रखने पर एक श्रेणी प्राप्त होती है जिसे वि. रा. श्रे. (E.C.S.) कहते हैं।
आशा है की यह नोट्स आपके उपयोग आया होगा। अगर कोई प्रश्न या कोई सुझाव है तो नीचे comment करे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देने की कोशिश करेंगे।
धन्यवाद।