नमस्कार बच्चों,
हमने इस लेख मे कक्षा 12 रसायन विज्ञान पाठ 4 d एवं f ब्लॉक के तत्व का पूरा नोट्स दिया है। इस नोट्स मे हर एक बिन्दु को आसान भाषा मे लिखा है जिससे यह पाठ आप आसानी से समझ सकते है । यह नोट्स एनसीईआरटी (NCERT) पर आधारित है । अर्थात यह नोट्स उन सभी बच्चों के लिए उपयोगी है जो NCERT हिन्दी माध्यम से पढ़ते है ।
तो आप इस नोट्स के सायहता से इस पाठ d एवं f ब्लॉक के तत्व को समझे और लिखे। हर एक पाठ आसान होता है अगर इसे हम पूरा समझे और जरूरी बिंदुओ को ध्यान मे रखे । यहा हमने नोट्स पीडीएफ़(PDF) के रूप मे दिया है जिसे आप download कर सके ताकि आप इसका print कर अपने समय को बचा सके।
Download करने के लिए दिये गए Download PDF लिंक पर क्लिक करे ।
अध्याय | d एवं f ब्लॉक के तत्व |
विषय | रसायन विज्ञान |
अध्याय क्रमांक | 4 |
कक्षा | 12 |
माध्यम | हिन्दी |
सत्र | 2025-2026 |
रसायन विज्ञान कक्षा 12 अध्याय 4 नोट्स पीडीएफ़
4.-d-एवं-f-ब्लॉक-के-तत्वपाठ में मुख्य बिन्दु क्या-क्या है –
4.1 आवर्त सारणी में स्थिति (Position in the Periodic Table)
4.2 d-ब्लॉक तत्वों के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास (Electronic Configurations of the d-Block Elements)
4.3 संक्रमण तत्वों (d-ब्लॉक) के सामान्य गुण (General Properties of the Transition Elements (d-Block))
- 4.3.1 भौतिक गुण (Physical Properties)
- 4.3.2 परमाणु एवं आयनिक त्रिज्या (Atomic and Ionic Radii)
- 4.3.3 आयनन एन्थैल्पी (Ionization Enthalpy)
- 4.3.4 ऑक्सीकरण अवस्थाएँ (Oxidation States)
- 4.3.5 चुंबकीय गुण (Magnetic Properties)
- 4.3.6 रंगीन आयनों का बनना (Formation of Coloured Ions)
- 4.3.7 संकुल यौगिकों का बनना (Formation of Complex Compounds)
- 4.3.8 उत्प्रेरकी गुण (Catalytic Properties)
- 4.3.9 अंतराकाशी यौगिकों का बनना (Formation of Interstitial Compounds)
- 4.3.10 मिश्रधातु बनाना (Alloy Formation)
4.4 कुछ महत्वपूर्ण यौगिक (Some Important Compounds)
- 4.4.1 पोटैशियम डाइक्रोमेट (K2Cr2O7)
- 4.4.2 पोटैशियम परमैंगनेट (KMnO4)
4.5 f-ब्लॉक के तत्व : अंतः संक्रमण तत्व (The f-Block Elements: Inner Transition Elements)
- 4.5.1 लैन्थेनॉयड (The Lanthanoids)
- इलेक्ट्रॉनिक विन्यास (Electronic Configuration)
- ऑक्सीकरण अवस्थाएँ (Oxidation States)
- सामान्य अभिलक्षण (General Characteristics)
- लैन्थेनॉयड आकुंचन (Lanthanoid Contraction)
- 4.5.2 ऐक्टिनॉयड (The Actinoids)
- इलेक्ट्रॉनिक विन्यास (Electronic Configuration)
- ऑक्सीकरण अवस्थाएँ (Oxidation States)
- सामान्य अभिलक्षण एवं लैन्थेनॉयडों से तुलना (General Characteristics and Comparison with Lanthanoids)
4.6 d- तथा f-ब्लॉक के तत्वों के कुछ अनुप्रयोग (Some Applications of d- and f-Block Elements)
d एवं f ब्लॉक के तत्व – पाठ का सारांश
- आवर्त सारणी में d ब्लॉक के तत्वो को वर्ग 3 से वर्ग 12 तक रखा गया है। जिनके परमाणुओं में अंतिम इलेक्ट्रॉन d-कक्ष (d-orbital) में भरता है, d-ब्लॉक तत्व कहलाते हैं।
- d – ब्लाक (संक्रमण तत्वो) के सामान्य गुण :- धात्विक अभिलक्षण , परिवर्ती संयोजकता , रंगीन आयन , आयनिक त्रिज्याएं , गलनांक व क्वथनांक , आयनन एन्थैल्पी , उत्प्रेरकीय गुण , चुम्बकीय गुणधर्म , संकुल (Complex) यौगिक का बनना , मिश्रधातु का बनना , परमाणवीय त्रिज्याएं
- पोटैशियम डाईक्रोमेट [k2Cr2 O7] – यह नारंगी लाल क्रिस्टलीय ठोस है जो जल मे विलेय है, परन्तु ऐल्कोहॉल में अविलेय है |
- फेरस आयनो, I2 एवं सल्फाइड आयनो के मात्रक [आयतनगितीय] अनुमापन में।
- चगड़ा उद्योग में क्रोम टेनिंग में।
- प्रबल आवसीकारक के रूप में।
- फोटोग्राफी में जिलेटिन फिल्म के कठोरीकरण मे।
- कैलिको छपाई एवं रंगाई में।
- पोटैशियम परमैगनेट [KMnO4] –
- यह एक बैगनी रंग का क्रिस्टलीय ठोस है।
- यह जल में विलेय है।
- इसका गलनांक 2500C है।
- आवर्त सारणी मे अन्य प्रकार के संक्रमण तत्व भी होते है जो सामान्य संक्रमण तत्वो से भिन्न होते है तथा जिनके बाह्यतम तीन कोश आंशिक रूप से भरे होते है, इन्हे आन्तरिक संक्रमण तत्व कहते है।
- आवर्त सारणी में स्थान – इस श्रेणी में कुल 15 तत्व है लेकिन लैन्थेनम के बाद आने वाले 14 तत्वो [Ce से Lu तक) श्रेणी को लैन्थेनाइड श्रेणी तथा इन तत्वो को लेन्थेनाइड कहा जाता है।
- लैन्थेनाइड श्रेणी में बाँये से दांये ओर जाने पर परमाणु आकार तथा आयनिक त्रिज्या दोनो में लगातार कमी होती है जोकि 4f है उपकोश मे नया e– के प्रवेश के कारण होता है जब तक 4f– उपकोश में नया e– प्रवेश करता रहता है , तक तब तक परमाणु या आयन का आकार घटता रहता है , इसे लैन्थेनाइड संकुचन कहते है।
- वे तत्व जिनके अन्तिम इलेक्ट्रॉन 5f श्रेणी में प्रवेश करते हैं, ऐक्टिनाइड कहलाते है। ऐक्टिनाइड को एंक्टिनान भी कहा जाता है। इसमें थोरियम Th (90) और लॉरेन्सियम Lr(103) तक के चौदह तत्व होते है।
आशा है की यह नोट्स आपके उपयोग आया होगा। अगर कोई प्रश्न या कोई सुझाव है तो नीचे comment करे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देने की कोशिश करेंगे।
धन्यवाद।