कक्षा 12 रसायन विज्ञान पाठ 2 विद्युतरसायन नोट्स पीडीएफ़ डाउनलोड

कक्षा 12 रसायन विज्ञान पाठ 2 विद्युतरसायन नोट्स पीडीएफ़ डाउनलोड

नमस्कार बच्चों,

हमने इस लेख मे कक्षा 12 रसायन विज्ञान पाठ 2 विद्युतरसायन का पूरा नोट्स दिया है। इस नोट्स मे हर एक बिन्दु को आसान भाषा मे लिखा है जिससे यह पाठ आप आसानी से समझ सकते है । यह नोट्स एनसीईआरटी (NCERT) पर आधारित है । अर्थात यह नोट्स उन सभी बच्चों के लिए उपयोगी है जो NCERT हिन्दी माध्यम से पढ़ते है ।

तो आप इस नोट्स के सायहता से इस पाठ विद्युतरसायन को समझे और लिखे। हर एक पाठ आसान होता है अगर इसे हम पूरा समझे और जरूरी बिंदुओ को ध्यान मे रखे । यहा हमने नोट्स पीडीएफ़(PDF) के रूप मे दिया है जिसे आप download कर सके ताकि आप इसका print कर अपने समय को बचा सके।

Download करने के लिए दिये गए Download PDF लिंक पर क्लिक करे ।

अध्यायविद्युतरसायन
विषयरसायन विज्ञान
अध्याय क्रमांक2
कक्षा12
माध्यमहिन्दी
सत्र2025-2026

विद्युतरसायन हस्तलिखित नोट्स पीडीएफ़

2.-वैधुतरसायन

पाठ में मुख्य बिन्दु क्या-क्या है –

2.1 वैद्युत रासायनिक सेल (Electrochemical Cells)

  • गैल्वैनी सेल (Galvanic Cells)

2.2 नर्न्स्ट समीकरण (Nernst Equation)

  • साम्यावस्था स्थिरांक (Equilibrium Constant)
  • वैद्युतरासायनिक सेल एवं गिब्ज़ ऊर्जा (Electrochemical Cell and Gibbs Energy)

2.3 वैद्युतअपघटनी विलयनों का चालकत्व (Conductance of Electrolytic Solutions)

  • विद्युत प्रतिरोध एवं चालकता (Electrical Resistance and Conductance)
  • मोलर चालकता (Molar Conductivity)
  • सांद्रता के साथ चालकता एवं मोलर चालकता में परिवर्तन (Variation of Conductivity and Molar Conductivity with Concentration)
  • कोलराऊश का नियम (Kohlrausch’s Law)

2.4 वैद्युतअपघटनी सेल एवं वैद्युतअपघटन (Electrolytic Cells and Electrolysis)

  • फैराडे के वैद्युतअपघटन के नियम (Faraday’s Laws of Electrolysis)

2.5 बैटरियाँ (Batteries)

  • प्राथमिक बैटरियाँ (Primary Batteries)
  • द्वितीयक बैटरियाँ (Secondary Batteries)

2.6 ईंधन सेल (Fuel Cells)

2.7 संक्षारण (Corrosion)

विद्युतरसायन- पाठ का सारांश

  1. रसायन विज्ञान की वह शाखा जिसमें रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में और विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में बदलने वाली प्रतिक्रियाओं और इन परिवर्तनों के अध्ययन को वैधुत रसायन कहते हैं।
  2. जिस पात्र में विद्युत ऊर्जा एवं रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तन कराते है उसे सेल कहते हैं। यह दो प्रकार का होता है|
  3. किसी इलेक्ट्रोड का विभव उसके आयन की विलयन की सांद्रता, तापमान और अन्य कारकों के बीच के संबंध को दर्शाता है। इसी समीकरण को नर्नस्ट समीकरण कहते हैं।
  4. गिब्स एनर्जी, जिसे गिब्स फंक्शन के रूप में भी पहचाना जाता है, एक मात्रा है जिसका उपयोग निरंतर तापमान और दबाव के साथ थर्मोडायनामिक सिस्टम में किए गए काम की अधिकतम मात्रा की गणना करने के लिए किया जाता है गिब्ज ऊर्जा कहलाता है।
  5. स्थिर ताप एवं निश्चित सांद्रण पर एक मोल विद्युत अपघट्य के विलयन की चालकता मोलर चालकता कहते है।
  6. विद्युत अपघट्य में विद्युत धारा प्रवाहित करते हैं (पिघली अवस्था या जलीय विलयन) तो वह अलग हो जाती है, जिसे विद्युत अपघटन कहते हैं|
  7. दो या दो से अधिक सेलों का समूह जिन्हें श्रेणीक्रम में जोड़कर उनसे विद्युत धारा प्राप्त की जाती है, बैटरी कहलाते हैं

आशा है की यह नोट्स आपके उपयोग आया होगा। अगर कोई प्रश्न या कोई सुझाव है तो नीचे comment करे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देने की कोशिश करेंगे।

धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *